loading...
शनिवार को जुत्ते चप्पल को चोरी होना शुभ क्यों माना जाता है ?यहां जाने इसकी सच्चाई
कई लोग शनि मंदिरों में जूते छोड़ भी देते हैं इसे शुभ माना जाता है।

आखिर शनिवार को जूते चोरी हो जाने से क्या होता है और इसे शुभ क्यों माना जाता है चमड़े के जूते चोरी हो जाए तो सारी परेशानी उसके साथ चली आती है।

हम आपको जूते चोरी होने के शुभ संकेत के बारे में बताते है उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रफुल्ल भाटिया अनुसार अगर शनिवार को जूते चप्पल चोरी हो जाए तो शुभ संकेत मानना चाहिए ऐसा समझना चाहिए जूते चप्पल के साथ आपकी परेशानी भी चली गई है।

2 ज्योतिषशास्त्र में शनि को क्रूर और कठोर न्याय प्रिय ग्रह माना गया है जब शनि किसी विपरीत राशि होता है तो उस व्यक्ति को जी तोड़ मेहनत के बाद भी फल थोड़ा ही मिलता है शनिवार शनि का दिन माना जाता है।

3 हमारे शरीर के सभी अंग सभी घरों से प्रभावित होते हैं त्वचा और पैर शनि का वास माना जाता है इनसे संबंधित चीजें दान दी जाती है और इन बीमारियों से संबंधित होती है।

3 चमड़ा और पैर दोनों ही शनि से प्रभावित है इस कारण जूते चप्पल अगर शनिवार को चोरी हो जाए तो मानना चाहिए कि हमारी परेशानी कम होने जा रही है और शनि हमें परेशान नहीं करेंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
No comments