loading...
ये है दुनिया के सबसे रईस एम्पायर ,इनकी फीस सुनकर उड़ने वाला है आपका होश
क्रिकेट में जितनी भूमिका खिलाड़ी की होती है उतनी एम्पायर की भूमिका मानी जाती है।

एम्पायर का एक गलत फैसला पूरी मैच की तकदीर बदल सकता है इसलिए क्रिकेट में आईसीसी अंपायर का चुनाव करते समय काफी सावधानी रखनी पड़ती है और सही एम्पायर का चुनाव करना पड़ता है आज हम आपको बताते हैं कुछ दुनिया के कुछ सबसे महंगे अंपायरों के बारे में जिनकी फीस सुनकर आप चौक जायेंगे।

1अलीम दार :पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अलीम दार क्रिकेट दुनिया की सबसे बड़ी अंपायरों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं डार ने वर्ल्ड कप में 2003 ,2007 और 2011 जैसे कई अहम टूर्नामेंट अम्पायरिंग की है उन्हें 2910 में अंपायर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा जा चुका है खबरों की मानें तो टेस्ट मैच के लिए₹210874 T20 के लिए ₹70291 और वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए ₹1,54,641 जैसी मोटी फीस मिलती है इन सब के अलावा उन्हें हर साल ₹31,63,117 की सालाना सैलरी भी मिलती है।

2 नाइजेल लॉन्ग : नाइजेल लॉन्ग क्रिकेट की दुनिया की सबसे महंगे अम्पायरो में से एक है उन्हें T20 में अंपायरिंग करने के ₹70,293 इंटरनेशनल 1,54000 रूपये और टेस्ट मैच के लिए ₹2,10,874 दिए जाते हैं साथ ही उन्हें ₹ 31,63,117 रूपये हर साल वेतन के रूप में भी दिए जाते हैं।

3 कुमार धर्म सेना :श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार धर्म सेना का नाम दुनिया के सबसे अमीर अंपायरों में गिना जाता है कुमार को टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए ₹2,10,874 वनडे मैच के लिए 154641 रूपये और T20 के लिए ₹70291 के अलावा सालाना ₹2460000 भी मिलते हैं।

4 ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड :ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने साल 2001 में अंपायरिंग में अपने कैरियर की शुरुआत की थी उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट मैच के ₹210874 और वनडे इंटरनेशनल के लिए ₹154641 मिलते हैं और उनकी सालाना सैलरी ₹2460000 है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
No comments